ऊना में एक व्यवसायी के घर में रिवाल्वर की नौंक पर दिनदिहाड़े डकैती, CCTV में कैद वारदात(Video)

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 02:38 PM (IST)

ऊना(अमित) : ऊना शहर के साथ लगते गांव भड़ोलियां में अज्ञात नकाबपोश ने एक बड़े व्यवसायी के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल ऊना के व्यवसाई केडी शर्मा के घर में ही बनाए गए कार्यालय में रोजाना की तरह कैशियर कैश काउंट कर रहा था। इसी दौरान एक नकाबपोश कार्यालय के पीछे बनी दीवार फांदकर अंदर घुसा और रिवाल्वर की नौंक पर कैशियर से कैश छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान कैशियर ने नकाबपोश की रिवालर पर हाथ डालने का प्रयास किया। जिसके बाद नकाबपोश के हाथ सिर्फ 30-35 हजार रुपए कैश ही लग पाया।
PunjabKesari

नकाबपोश के भागते हुए एक नोटों की गड्डी वहीँ पर गिर गई और नकाबपोश दोबारा दीवार फांदकर जंगल की ओर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि रोजाना व्यवसाई के जल्द अलग कारोबार के कैश को कैशियर इसी कार्यालय में गिनता है और फिर बैंक में जमा करवाया जाता है। आज भी कैशियर अपने काम को कर रहा था जब नकाबपोश ने इस वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश के कार्यलय के अंदर घुसते और बाहर निकलते हुई गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है। केशीयर हरमिंदर ने बताया कि रोजाना की तरह वो कैश गईं रहा था तभी एक नकाबपोश ने उसकी कनपट्टी पर रिवालर रखकर कैश छीन लिया। वहीँ एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस की तीन टीमों का गठन करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News