शनिवार को 12 रूटों पर नहीं चली बसें, रविवार को भी कुछ रूटों पर थम सकते हैं पहिए

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 12:23 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो से शनिवार को एक दर्जन रूटों पर निगम की बसों को नहीं चलाया गया। इन रूटों पर यात्री न होने के चलते निगम प्रबंधन ने रूटों पर बसों को नहीं भेजा। शनिवार को लांग सहित लोकल 12 रूटों पर यात्री न होने पर बसें नहीं भेजी गई। लंबी दूरी के रूटों में दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून, पठानकोट व डलहौजी शामिल हैं। उधर, एच.आर.टी.सी. के डी.डी.एम. पंकज चड्डा ने बताया कि यात्रियों की संख्या न होने पर शनिवार को 12 रूटों पर बस सेवा नहीं दी जा सकी। वहीं, रविवार को भी यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ही रूटों पर बसों को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार को धर्मशाला-डलहौजी सुबह 7 बजे, धर्मशाला-चंबी दोपहर 1 बजे, धर्मशाला-कांगड़ा दोपहर 1ः20 बजे, धर्मशाला-पठानकोट दोपहर 1ः48 बजे, धर्मशाला-देहरादून दोपहर 2ः50 बजे, धर्मशाला-कांगड़ा सायं 3ः30 बजे, धर्मशाला-हरिद्वार सायं 4ः25 बजे, धर्मशाला-पठानकोट सायं 5ः40 बजे, खनियारा-चामुंडा सायं 6 बजे, धर्मशाला-कांगड़ा सायं 6ः15 बजे, धर्मशाला-दिल्ली वोल्वो रात 8 बजे और धर्मशाला-दिल्ली साधारण रात 8ः15 बजे रूट पर बसों को नहीं भेजा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News