Solan: सनवारा टोल प्लाजा पर शनिवार रात से संशोधित टोल शुल्क लागू

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 10:24 PM (IST)

परवाणू (विकास): सनवारा टोल प्लाजा पर शनिवार रात 12 बजे से संशोधित टोल शुल्क लागू कर दिया गया है। नई टोल दरों के अनुसार कार, जीप, वैन व हल्की मोटर गाड़ी के लिए एक तरफा यात्रा शुल्क 110 रुपए, 24 घंटे में वापसी शुल्क 165 रुपए, 50 यात्राओं का मासिक पास 3,675 रुपए तथा जिले में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों के लिए 55 रुपए शुल्क तय किया गया है। हल्के कमर्शियल वाहन, हल्के मालवाहक वाहन या मिनी बस के लिए एकतरफा शुल्क 180 रुपए, वापसी शुल्क 265 रुपए, मासिक पास 5,935 रुपए और जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 90 रुपए निर्धारित किया गया है। बस व ट्रक (दो एक्सल) के लिए एकतरफा 375 रुपए, वापसी 560 रुपए, मासिक पास 12,440 रुपए और जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों के लिए 185 रुपए शुल्क देना होगा।

तीन एक्सल कमर्शियल वाहनों के लिए एकतरफा शुल्क 405 रुपए, वापसी 610 रुपए, मासिक पास 13,570 रुपए तथा जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 205 रुपए तय किए गए हैं। इसी तरह एचसीएम, ईएमई, एमएवी (4 से 6 एक्सल) वाहनों के लिए एकतरफा 585 रुपए, वापसी 880 रुपए, मासिक पास 19,510 रुपए और जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 295 रुपए शुल्क रहेगा। वहीं ओवरसाइज्ड वाहन (7 या उससे अधिक एक्सल) के लिए एक तरफा 710 रुपए, वापसी 1,070 रुपए, मासिक पास 23,750 रुपए तथा जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 355 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रोजैक्ट डायरैक्टर, एनएचएआई, शिमला आनंद कुमार ने बताया कि ये दरें शनिवार मध्यरात्रि से वसूली जाएंगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार ही पैसे वसूले जाएंगे।

ये थीं पुरानी दरें
पुरानी शुल्क दरों में एकतरफा व 24 घंटे में रिर्टन कार, जीप, वैन व हल्की मोटर गाड़ी 70 रुपए व दोतरफा 105 रुपए टोल था जबकि हल्के कमर्शियल वाहन व मिनी बस एक तरफ 115 रुपए व दो तरफा 170 रुपए, बस व ट्रक (दो एक्सल) एक तरफ 240, दो तरफा 360 रुपए, तीन एक्सल कमर्शियल वाहन 260 रुपए व दो तरफा 390 रुपए एचसीएम, ईएमई, एमएवी (4 से 6 एक्सल) 375 व दोतरफा 565 रुपए, ओवरसाइज्ड वाहन (7 या अधिक एक्सल) 455 व दो तरफा 685 रुपए थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News