दुकान में थमी सांसें: टौणीदेवी में बलदेव सिंह का आकस्मिक निधन, शोक में डूबा बाजार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 01:02 PM (IST)
हमीरपुर, (राजीव): टौणीदेवी में कई वर्षों से ड्राईक्लीन की दुकान करने वाले चाहड़ गांव के बलदेव सिंह (67) पुत्र स्व. जोहडू राम का सोमवार रात को आकस्मिक निधन हो गया है। बलदेब सिंह हर रोज की तरह सोमवार रात तक ग्राहकों के कपड़ों को ड्राईक्लीन करके रात को खाना खाकर दुकान में ही सोए हुए थे। लेकिन मंगलवार सुबह जब बलदेव सिंह पौने 8 बजे तक नही उठे तो स्थानीय दुकानदारों ने बलदेब सिंह के बेटे अनिल को फोन किया कि आपके पिता नहीं उठे हैं और दुकान भी बन्द है।
इसके बाद बलदेब सिंह का बेटा दुकान पर पहुंचा और शटर का सेंटर लोक तोड़ कर देखा तो बलदेव सिंह बिस्तर पर ही अपने प्राण त्याग चुका था। वहीं दुकानदार बलदेव सिंह की अचानक मौत के बाद टौणीदेवी व्यापार मंडल के महासचिव संजीव चौहान व उपाध्यक्ष अमरदीप राणा आवाहन पर सभी व्यापारियों ने 3 घण्टे तक अपनी दुकानें बंद रखी।
वहीं बलदेव सिंह की अचानक मौत से हर कोई हैरान हैं। वहीं बलदेव सिंह का अंतिम संस्कार श्मशानघाट नोंण बारी में किया गया, जहां सैंकड़ो लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया।

