सोलन से रोहड़ू के लिए बस सेवा शुरू, जानिए क्या होगी टाइमिंग
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 05:33 PM (IST)

सोलन (रवीन्द्र): एचआरटीसी सोलन ने लोगों की मांग पर सोलन से रोहड़ू बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सोलन से शुरू होगी और गिरिपुल, सैंज, खड़ापत्थर व कोटखाई होते हुए रोहड़ू पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह रोजाना का रूट है और बस दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर वापस सोलन आएगी।