सोलन से रोहड़ू के लिए बस सेवा शुरू, जानिए क्या होगी टाइमिंग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 05:33 PM (IST)

सोलन (रवीन्द्र): एचआरटीसी सोलन ने लोगों की मांग पर सोलन से रोहड़ू बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सोलन से शुरू होगी और गिरिपुल, सैंज, खड़ापत्थर व कोटखाई होते हुए रोहड़ू पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह रोजाना का रूट है और बस दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर वापस सोलन आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News