Chamba: 2 वर्षों की सेवा के बाद नियमित हुए 86 जेबीटी शिक्षक, मौजूदा स्कूलों में ही देंगे सेवाएं
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:30 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा में लगातार 2 वर्षों से सेवाएं दे रहे 86 जेबीटी शिक्षकों को नियमति किया गया है। नियमित किए शिक्षक उन्हीं स्कूलों में सेवाएं देंगे जहां वे मौजूदा समय में तैनात हैं। विभाग ने नियमित किए गए शिक्षकों की जानकारी स्कूलों के माध्यम से भेज दी है।
नियमित किए गए शिक्षकों में नियमित किए गए शिक्षकों में चम्बा जिला के विभिन्न स्कूलों से मजीद (सनवाल), वीजर मोहम्मद (हंडूड), विपन (कायल), देश राज (मलूंड), सरिता देवी (बंजह), मंजना कुमारी (भरानी-2), रवि कुमार (लिंडीबेही), ज्योति (माला), कमलेश कुमार (कुंगाह), भवनेश कुमार (सगरवाल), सुरेंद्र कुमार (छुबलेई), दलीप (सुनाल), हरीश गौतम (कुठेर), मुकेश (कारमुंड), वरुण कौंडल (सरपलना-1), मदन (जखराल), दीपक (सगोडी), अश्वनी (भामल), सुरेश (गुलेल), कमलेश (प्रभा), नवदीप (बिहाली-2), मंजू (डिब्बर), निशा (दरोगा), शिव कुमार (सकलेना), ज्योति (गलूवा), विजय (सिलोह), विरेंद्र (बसोधन), खेम राज (चकोल), इंद्र सिंह (अटाला), विरेंद्र (धार), रिश्व (सडून), तिलक (चरड़ा), मोनिका (गुवाड़ी-2), रोहित (खैरा), रवि (खजियार), अश्वनी (साहो), ज्योति शर्मा (मड़), शिपरा (बंजल), पुष्पाजलि (धरवेटा), मधुवाला (गदयारा), हितेश (थल्लाचन्नू), देश राज (भराड़ा-2), विपन राज (थल्ला), प्रताप चंद (चुहन), मोहनी देवी (गुरूरेथ), यासीर मोहम्मद (कुटेर), लोकेश (चंदल), प्रदीप (रेनाह), तारा चंद (मक्कन), शक्ति प्रसाद (भढौर), नारद (थनेला), मनीष (ठाठरी), कुलदीप (धार), रेशम (खली), नितिशा भारती (साइन), हरीश कुमार (रंगेला), नशीर मोहम्मद (भियोटी), नितिश कुमार (बकाणी), अभिषेक (तवान), वंदना गुप्ता (साहलुई), केवल (हुरेड), अंजल पठानिया (सुंडला), दिवेश (सेई), विपन (कुठेड़), अर्चना (मुढेई), नितिश कौंडल (भसुआ), मीनू भल्ला (भागौट), राकेश कुमार (पुस्वन), अर्चना (कलानी), कल्पना (धनोटी), योगिंद्र सिंह (सारा), विनोद (बनोग), पवन (लेसूई), बालम राम (अच्छर), इंदु कुमारी (रंगनाला), भुवनेश्वरी चौहान (बारगाह), संजीव कुमार (रखेड़), लाल चंद (ओपान), मनोज (द्रबला), बीना (भलेई), अंजना (नलेड), विनीत (तुंदाह), कैरोन (बतोट) और विनोद कुमार (बेट) शामिल हैं।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेश चम्बा बलवीर सिंह ने बताया कि चम्बा के 86 शिक्षकों को 2 वर्षों से सेवाएं देने के बाद नियमित किया गया है। शिक्षक जिन स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं, वहीं पर अपनी सेवाओं को सुचारू रखेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here