सोलन में भारी वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 09:40 AM (IST)

सोलन। ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 18 व 19 अप्रैल, 2025 को सोलन ज़िला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, ओलावृष्टी, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बिजली चमकने एवं तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर) प्रति घण्टा चलने की सम्भावना है। मनमोहन शर्मा ने आमजन से आग्रह किया कि खराब मौसम में बारिश व भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों तथा पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें। इस बारे में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी पर ध्यान दें तथा रेडियो व टेलीविज़न पर मौसम बारे प्रसारित बुलेटिन को सुनें और सुरक्षित रहें।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि गत देर रात्रि आए तूफान में सोलन ज़िला में अर्की विधानसभा क्षेत्र के गडोग गांव में नरेश कुमार की गोशाला को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त सोलन ज़िला में 890 विद्युत ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा जिसमें से 550 ट्रांसफार्मरों का मुरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 340 ट्रांसफार्मरों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नम्बर 1077, दूरभाष नम्बर 01792-220049 व 01792-220882 तथा व्हट्सएप नम्बर 94594-57292 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News