Himachal: किन्नौर में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई HRTC बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 01:35 PM (IST)

किन्नौर (अनिल): किन्नौर जिला में मंगलवार को उस समय एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, जब पहाड़ी गिरे पत्थरों की चपेट में एक एचआरटीसी बस आ गई। पत्थर गिरने से बस को क्षति पहुंची है, लेकिन राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री, चालक व परिचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नियमित सेवा के तहत पूह की ओर जा रही थी कि इसी दौरान टिंकू नाला के समीप अचानक पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने लगे। उनमें से कुछ पत्थर बस के ऊपर आ गिरे, जिससे बस की छत और कुछ खिड़कियों को नुक्सान पहुंचा। गनीमत रही कि यह घटना ऐसे समय पर हुई जब बस की रफ्तार धीमी थी और चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को समय रहते नियंत्रित कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। बस को सड़क से हटाकर किनारे किया गया ताकि मार्ग पर आवाजाही बाधित न हो। साथ ही, इस संवेदनशील क्षेत्र में दोबारा कोई हादसा न हो, इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here