Shimla: बिना परमिट पर्यटकों को घुमाना निजी बस ऑप्रेटर को पड़ा महंगा, RTO ने काटा ₹10 हजार का चालान

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 05:56 PM (IST)

शिमला (राजेश): पर्यटन सीजन की आड़ में शिमला शहर के निजी बस ऑप्रेटरों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। स्टेज कैरिज (सवारी ढोने) के परमिट पर चल रही लोकल बसें अवैध रूप से कॉन्ट्रैक्ट कैरिज (पर्यटक ग्रुप बुकिंग) की तरह काम कर रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को आरटीओ शिमला की टीम ने ढली में कार्रवाई करते हुए एक निजी बस को रंगे हाथों पकड़ा और मौके पर ही 10 हजार रुपए का चालान काट दिया।

चालक और परिचालक के पास नहीं था कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट
मिली जानकारी के अनुसार शिमला शहर में चलने वाली कुछ निजी बसें अपने निर्धारित रूट को छोड़कर पर्यटकों के ग्रुप को शिमला से कुफरी और अन्य पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करवा रही हैं। गुरुवार को आरटीओ शिमला की टीम ढली में निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान एक लोकल बस को रोका गया, जिसमें पर्यटकों का एक समूह बैठा हुआ था। जब बस चालक और परिचालक से पर्यटकों के ग्रुप को ले जाने का कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट मांगा, तो वे कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। नियमों की इस अवहेलना पर आरटीओ टीम ने बस मालिक पर सख्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा करने पर बस को जब्त भी किया जा सकता है।

क्या कहते हैं विभाग के नियम
परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार स्टेज कैरिज परमिट वाली बसें केवल निर्धारित रूट पर जगह-जगह से एक-एक सवारी बिठा सकती हैं। किसी टूरिस्ट ग्रुप या समूह को एक साथ ले जाने के लिए बस ऑप्रेटरों को कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट या आरटीओ से स्पैशल परमिशन लेनी पड़ती है। स्टेज कैरिज वाली बसें बिना स्पैशल परमिशन के पर्यटकों का ग्रुप बुक नहीं कर सकतीं।

टैक्सी ऑप्रेटरों ने की थी शिकायत
निजी बसों की इस मनमानी से शिमला के टैक्सी ऑप्रेटरों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था। राजधानी टैक्सी मैक्सी वैल्फेयर सोसायटी शिमला ने इस संबंध में आरटीओ शिमला से शिकायत की थी कि लोकल बसें अवैध रूप से पर्यटकों को कुफरी घुमा रही हैं, जिससे टैक्सी का काम प्रभावित हो रहा है। इसी शिकायत के आधार पर आरटीओ ने यह नाका लगाकर कार्रवाई की।

पर्यटकों को भी हुई परेशानी
बस ऑप्रेटर की इस लापरवाही और लालच का खमियाजा बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को भी भुगतना पड़ा। बस पकड़े जाने और कानूनी कार्रवाई के चलते पर्यटकों को बीच रास्ते में असुविधा का सामना करना पड़ा।

क्या कहते हैं आरटीओ शिमला
विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि शहर में नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान बिना परमिट पर्यटकों को ले जाती बस पकड़ी गई है जिस पर 10 हजार का चालान किया गया है। यह निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों की बार-बार अवहेलना करने पर बसें जब्त की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News