कांस्टेबल अशोक का निकला जली हुई कार में मिला शव, फोरैंसिक टीम ने घटनास्थ्ल से जुटाए सबूत
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 06:41 PM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): बीते मंगलवार की रात को बैरी पंचायत के जंगलेहड़ खड्ड में जली हुई आल्टो कार के अंदर, जिस व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है, वह हमीरपुर जिला की उपतहसील गलोड़ से संबंध रखता था। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस बटालियन जंगलबैरी में बीते करीब 3 वर्षों से कांस्टेबल के पद पर तैनात अशोक कुमार (45) पुत्र बक्शी राम गलोड़ का रहने वाला था। बीते मंगलवार की रात को वह अपनी निजी कार में सोया था। बुधवार की सुबह जब उसकी तलाश शुरू की गई तो उसका शव कार में जली हुई अवस्था में मिला। उन्होंने बताया कि फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आल्टो कार में आग कैसे लगी। पुलिस द्वारा मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
