Una: थ्री-व्हीलर से उतरी महिला काे सांड ने सड़क पर पटक कर किया घायल, गाेद में था बच्चा

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:49 PM (IST)

मुबारिकपुर (केहर): मुबारिकपुर चौक में एक सांड ने हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हुआ यूं कि मुबारिकपुर चौक में एक महिला थ्री-व्हीलर से उतरी तो वहां पर एक सांड खड़ा हुआ था। उक्त महिला ने हाथ से उस बैल को हटने का इशारा किया तो बैल ने महिला पर हमला कर उसे सड़क पर पटक दिया। हमले के दाैरान महिला ने बच्चा भी गाेद में उठा रखा था, जाेकि बाल-बाल बच गया। वहीं महिला की हालत गंभीर होने पर उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, परंतु चिकित्सक ने उसे ऊना अस्पताल जाने की सलाह दी। सांड के हमले में घायल हुई महिला की पहचान मंजू बाला निवासी गांव कुठैहडी के रूप में हुई है। 

उधर, व्यापार मंडल के प्रधान पूर्ण ठाकुर, रविंद्र कुमार, ओंकार सिंह, अमित कुमार, रामपाल व किशोरी लाल ने बताया कि मुबारिकपुर चौक में 2 सांड पिछले काफी महीनों से कई लोगों को घायल कर चुके हैं। इसकी शिकायत ग्राम पंचायत प्रधान, एसडीएम अम्ब व वैटर्नरी ऑफिसर अम्ब से की जा चुकी है परंतु अधिकारी गऊशाला में जगह न होने के कारण अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देते हैं और लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने के प्रति सजग नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधीश ऊना से दोनों बैलों को पकड़कर गऊशाला में भेजने की मांग की है। इस संबंध में जिलाधीश ऊना जतिन कुमार का कहना है कि मुबारिकपुर में दोनों बिगड़ैल सांडों को जल्दी ही पकड़कर गऊशाला में भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News