बल्क ड्रग फार्मा पार्क क्रियाशील करने को होंगी नई भर्तियां, ट्रांसमिशन लाइन पर व्यय होंगे 2000 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 11:41 PM (IST)

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक
शिमला (कुलदीप):
ऊना जिले के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क को क्रियाशील करने के लिए नई भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए करीब 36 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी, साथ ही जल की उपलब्धता पर 11.75 करोड़ रुपए व्यय होंगे। पार्क की ट्रांसमिशन लाइन के लिए भी अलग से 2000 करोड़ रुपए व्यय होंगे, जिनमें से 1000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार व्यय करेगी। बल्क ड्रग पार्क को मूर्तरूप प्रदान करने के उद्देश्य से यहां उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की दूसरी बैठक हुई। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को बल्क ड्रग पार्क के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए इन्हें समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, आंतरिक सड़क आधारभूत ढांचे जैसी बुनियादी आवश्यकताओं का तुरंत विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने पार्क में निरंतर जलापूर्ति बनाए रखने के लिए दीर्घकालिक समाधान पर भी बल दिया। 

जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश 
बैठक में जल शक्ति विभाग को भी जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम, प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग, सचिव बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा राजीव शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, एचपीपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक ऋग्वेद ठाकुर, विशेष सचिव उद्योग किरण भड़ाना, एचपीएसआई डीसी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी उद्योग तिलक राज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

बीबीएमबी पार्क से बिजली मिलेगी
हर्षवर्धन चौहान ने बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से पार्क में स्थायी विद्युत आपूर्ति की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को बल्क ड्रग पार्क के लिए बाह्य विद्युत बुनियादी ढांचे का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। पार्क के भीतर आवश्यक मशीनरी के परिवहन के दृष्टिगत आंतरिक सड़क निर्माण को समयबद्ध पूर्ण करने तथा प्रशासनिक ब्लॉक के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने को भी कहा गया है। 

जाहू और घुमारवीं के भदरोग में बनेंगे 2 नए औद्योगिक क्षेत्र
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे। इसके तहत जिला हमीरपुर की भोरंज तहसील के जाहू और बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के भदरोग में लगभग 40 बीघा भूमि पर 2 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे। इससे पूर्व निदेशक उद्योग एवं बल्क ड्रग पार्क की राज्य संचालन एजैंसी के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश प्रजापति ने बल्क ड्रग पार्क के संबंध में वर्तमान कार्यों को इंगित करती एक विस्तृत प्रस्तुति दी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News