BRO ने बर्फीली हवाओं के बीच बहाल किया रोहतांग दर्रा, सेना के निकाले दर्जनों ट्रक

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 04:41 PM (IST)

कुल्लू: बीआरओ के जवानों ने बर्फीली हवाओं के बीच कुल्लू व लाहौल को आपस में जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा बहाल कर दिया है। दर्रे के बहाल होते ही सबसे पहले लाहौल में फंसे वाहनों को मनाली पहुंचाया गया। 70 आरसीसी के ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस बिष्ट और 94 आरसीसी के ऑफिसर कमांडिंग मेजर हरीश बाबू ने कहा कि मनाली में फंसे हुए वाहनों को भी लाहौल भेजा जा रहा है। 
PunjabKesari

सेना की कॉनवाई के 40 ट्रक निकाले जा चुके हैं। फिलहाल सेना की गाड़ियों के साथ-साथ 60 अन्य निजी वाहनों को भी निकाला गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा बंद हो गया था। वाहनों समेत बहुत से पर्यटक और मजदूर घाटी में फंस गए थे। एसडीएम अमर नेगी ने बीआरओ के काम व उनकी कड़ी मेहनत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आज उन्हीं की ही वजह से यातायात को बहाल करने में आसानी हो पाई है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News