ओवरलोड के कारण रावी नदी पर बना पुल धंसा, कई लोग प्रभावीत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 09:44 PM (IST)
जिला मुख्यालय चंबा की निकटवर्ती पंचायत करियां को भड़ियां से जोड़ने वाले पुल पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान करियां से भड़ियां मार्ग को जोड़ने वाला रावी नदी के ऊपर बना लोहे का पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.... भड़िया पंचायत व उसके आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीणों को आने-जाने का यह एकमात्र पुल था जो NHPC द्वारा बनाया गया था । इस पुल पर भारी वाहन का आना जाना वर्जित था। लेकिन ठेकेदारों की मनमानी की वजह से यह पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। सुबह जब एक टिपर जो मलबे से पूरी तरह से लदा हुआ था... जैसे ही उसने इस पुल के ऊपर एंटर किया गया.. तो पुल एक तरफ से करीब 4 फुट नीचे धंस गया... गनीमत रही कि वहां पर पुल के नीचे एक दीवार थी उस पर वह टिक गया। वरना यह ट्रक व पुल रावी नदी में भी समा सकता था। वही जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस और एसडीएम चम्बा मौके पर पहुंचे,.. और कड़ी मशक्कत के बाद टिपर को वहां से निकाला गया और अब यहां आगे की कार्रवाई जारी है