Breaking : लाहौल में गिरा पहाड़, नदी का बहाव रुका, घर-पशुशालाएं डूबीं, बड़े खतरे की आशंका

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 10:48 AM (IST)

लाहौल-स्पीति : प्रदेश में लगातार कुदरत का कहर जारी है। अब लैंडस्लाइड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। किन्नौर के बाद अब शुक्रवार सुबह लाहौल के जुंडा गांव के सामने भारी लैंडस्लाइड हुआ। जिससे जुंडा और जशरथ गांव को खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर चंद्रभागा नदी में जा गिरा, जिससे पानी का बहाव रुक गया। पानी में कुछ लोगों की जमीनें आई हैं साथ ही कुछ घरों के डूबने की भी खबर है। 
PunjabKesari
फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक पानी रुकने से जुंडा के किसानों की जमीन पानी में डूब गई है। नदी किनारे की जमीन में अधिकतर ग्रामीणों ने गऊशाला बनाई है, लेकिन चार परिवारों के घर भी वहीं हैं। पानी में डूबता देख चारों परिवारों को घर छोड़ना पड़ा है।
PunjabKesari
वहीं, रुके हुए पानी के बहाव के कारण आगे नदी किनारे बसे गावों को भी खतरा जताया जा रहा है। जिसके चलते इन गांवों को खाली कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रुके हुए पानी के कारण नदी डैम का रूप लेती जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News