ब्रेकिंग: धर्मशाला से सुधीर और पच्छाद से मुसाफिर लगभग तय

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 05:04 PM (IST)

शिमला (संकुश): उपचुनाव के नज़रिए से हिमाचल की सियासी फिज़ा एक बार फिर सरगर्म है। बीजेपी में टिकटों के लिए मंथन जारी है। मुख्यमंत्री पच्छाद और धर्मशाला के दो-दो दौरे भी कर चुके हैं। बीजेपी में शायद पांच-पांच लोगों के नामों का पैनल भेजा जायेगा। उधर कांग्रेस दोनों जगह से सिंगल नाम भेजने के मूड में है ताकि एकजुटता का सन्देश दिया जा सके। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने दोनों ही जगह पुराने उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है। आखिरी घोषणा कल दिल्ली में हाई कमान के साथ होने वाली बैठक के बाद की जा सकती है। धर्मशाला में कांग्रेस इस बात पर एकमतत है कि उसके पास सुधीर शर्मा से बेहतर उम्मीदवार नहीं है। दिलचस्प ढंग से लोकसभा में भी उन्हें लड़ाने की चर्चा हुई थी। यहां तक कि पिछले दिनों उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं भी हुई थीं। लेकिन सुधीर ने तब भी पंजाब केसरी से बातचीत में सपष्ट किया था कि वे किसी भी सूरत में कांग्रेस से नहीं जाने वाले। ऐसे में अब उन चर्चाओं को एक पार्टी विशेष के गुट विशेष की कहानी से अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता। खैर कांग्रेस ने सुधीर को ही उतारने का मन बना लिया है। उधर सुधीर के बहाने गंगू राम मुसाफिर को भी एक तरह से गोल्डन चांस मिला है। सुरेश कश्यप से लगातार हार रहे गंगू मुसाफिर का सम्भवतय यह आखिरी चुनाव होगा। अब के चूके तो। जीते तो जाहिरा तौर पर एक चांस और मिलेगा। यानी उनका मामला अब विनर कैरी ऑन की तरह का ही रहने वाला है। वैसे उपचुनाव में मुकाबला यूं भी दिलचस्प रहने वाला है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News