Bodka Diary : मर्डर मिस्ट्री सुलझाने धमसू पहुंची पुलिस टीम

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 12:52 AM (IST)

मनाली: मर्डर मिस्ट्री को लेकर पुलिस मनाली-नग्गर, वामतट मार्ग के धमसू गांव जा पहुंची। पुलिस ने मर्डर को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस और ग्रामीणों के साथ हुई बातचीत को निदेशक कुशल श्री वास्तव ने दृश्य को ओके कर दिया। शुक्रवार को बोदका डायरी फिल्म की शूटिंग मनाली-नग्गर, वामतट मार्ग के धमसू गांव में हुई। सुबह के समय पुलिस व ग्रामीणों के दृश्य फिल्माए गए। दोपहर बाद फिल्म के नायक के.के. मेनन और नायिका राईमा सेन पर कुछ दृश्य फिल्माए गए। फिल्म की कहानी के अनुसार के.के. मेनन को भी पुलिस पकड़ कर धमसू गांव लाती है और मर्डर मिस्ट्री सुलझाने को लेकर के.के. मेनन की दोस्त राईमा सेन से भी पूछताछ करती है। यह दृश्य बर्फ  से ढके धमसू गांव में फिल्माए गए।

कुल्लू-मनाली के लोग हैं अच्छे : राईमा
दिनभर चली शूटिंग को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। नायक के.के. मेनन ने फुर्सत के क्षणों में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि कुल्लू-मनाली के लोग उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं तथा शूटिंग के दौरान बेहतर सहयोग भी करते हैं। वहीं स्थानीय को-आर्डीनेटर राहुल नाथ ने बताया कि आज धमसू में फिल्म के दृश्य लिए गए। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 31 जनवरी तक चलेगी। अगले सप्ताह मंदिरा बेदी भी कुल्लू-मनाली की वादियों में शिरकत करेंगी और फिल्म शूटिंग में भाग लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News