10 दिन बाद मिला गोविंद सागर झील में डूबे बोट चालक का शव

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 10:27 AM (IST)

बिलासपुर: भाखड़ा डैम में गोविंद सागर झील में तूफान की चपेट में आने के बाद लापता हुए बोट चालक का शव आखिरकार मिल ही गया। करीब 10 दिनों की मेहनत के बाद चालक का शव बरामद हो सका है। हादसे के करीब 10 दिनों के बाद भी टीमों को कोई सफलता नहीं मिली थी। आज अपने आप चालक प्रदीप पुत्र जगदीश की का शव बाहर आ गया। शव बाहर आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कद दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उपमंडल अधिकारी एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि लापता हुए बोट चालक का शव मिल गया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News