बोर्ड ने घोषित किया SOS अंक सुधार की परीक्षा का परिणाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 06:03 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत दसवीं कक्षा की अंक सुधार की परीक्षा सितम्बर 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा में कुल 1836 परीक्षार्थी बैठे जिनमें से 1371 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम इंप्रूव हुआ है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 235 परीक्षार्थियों का परिणाम पी.आर.एस. रहा है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण हेतु आवेदन करना है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 6 दिसम्बर तक 500 रुपए प्रति विषय पुर्नमूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुर्ननिरीक्षण हेतु शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News