बंबर बोले, सत्ती और चंदेल को पार्टी से निकाले BJP हाईकमान

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 11:56 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौत्तम): विधायक बंबर ठाकुर पर भाजपा के हमले के बाद उन्होंने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल को आड़े हाथ लिया है। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि बिलासपुर को नशेड़ियों का अड्डा बताने व इस क्षेत्र से किसी भी नेता के चुनाव लड़ने में अयोग्य बताने को बिलासपुर की जनता का अपमान करार दिया है। साथ ही मांग की है कि दोनों भाजपा नेता अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दें। बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा हाईकमान इन दोनों को पार्टी से नहीं निकालती या ये दोनों अपने पदों से त्यागपत्र नहीं देते तो वह मजबूर होकर भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना देना पड़ेगा। 


जल्द आएगी किताब
बंबर ठाकुर ने कहा कि पिछले दिन भाजपा की रैली में इन दोनों नेताओं ने बिलासपुर को ही नहीं बल्कि उन्हें भी व्यक्तिगत तौर पर बदनाम करने का षड्यंत्र रचा है, जिसके लिए उन्होंने उसके बेटे को मोहरा बनाया है। वहीं बंबर ठाकुर ने सुरेश चंदेल को चुनौती दी कि वे विकास के मुद्दे पर उनसे कहीं भी बहस अथवा मुकाबला कर लें, क्योंकि उन्होंने विधायक के रूप में पिछले 4 वर्षों में अपने विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास करवाया है। विधायक बंबर ठाकुर ने ऐलान किया कि जल्द ही सदर हलके में अब तक हुए विकास कार्यों को लेकर एक किताब तैयार की जा रही है, जिसे घर-घर पहुंचाया जाएगा ताकि लोगों को पता चल सके कि यहां पर कौन-कौन से काम हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News