ब्लॉक कांग्रेस इंदौरा की बैठक कल
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 03:47 PM (IST)

इंदौरा(अजीज): ब्लॉक कांग्रेस इंदौरा की एक महत्वपूर्ण बैठक 11 अगस्त को सुरेंद्रा पैलेस कंदरोड़ी में आयोजित होगी। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस मंडलाध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच करेंगे, जबकि कांग्रेस पर्यवेक्षक कमल सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि बैठक में शिरकत करेंगे।
वहीं कांग्रेस संगठनात्मक जिला नूरपुर अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी कांग्रेस मण्डल कार्यालय सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी कमल किशोर ने दी। सूत्रों की मानें तो बैठक का एजेण्डा मण्डल स्तर पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करना है और बैठक के दौरान संगठन कुछ अहम फैसले ले सकता है जिसमें कुछ निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदभार से मुक्त कर पद से छुट्टी हो सकती है और कुछ नये चेहरों को संगठन में स्थान मिल सकता है।