ब्लैकलिस्ट हो सकती है एम्बुलैंस संचालित करने वाली कंपनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 11:08 AM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में एम्बुलैंस संचालित करने वाली जी.वी.के ई.एम.आर.आई कंपनी एक के बाद एक सवालों के घेर में फंसती जा रही है। कंपनी पर कभी कर्मचारियों तो कई बार मरीजों के आरोप लग चुके हैं, एेसे में मरीजों को समय पर एम्बुलैंस न मिलना और डीजल की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार कभी भी एक्शन मोड़ पर आ सकती है। हालांकि बार-बार सरकार तक पहुंच रही कपंनी के खिलाफ शिकायतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि अगर कंपनी द्वारा एम्बुलैंस को ठीक से नहीं चलाया जा सकता है तो वे एम्बुलैंस को संचालित करने का काम छोड़ दे।

स्वास्थ्य मंत्री दावा कर चुके हैं कि खुद स्वास्थ्य विभाग एम्बुलैंस को संचालित करने का जिम्मा उठा सकता है। कंपनी के साथ हुए सरकार के एम.ओ.यू. में ब्लैकलिस्ट करने का भी प्रावधान है। सरकार ने कंपनी को नोटिस भी जारी किया है। अगर अभी भी जांच के दौरान कुछ खामियां पाई जाती है तो सरकार द्वारा कंपनी को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कपंनी के ही कर्मचारी काफी बार हड़ताल कर चुके हैं। हालांकि उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है। कंपनी और कर्मचारियों के बीच आपसी तालमेल बिल्कुल भी नहीं बन पा रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News