अक्तूबर के पहले सप्ताह में हिमाचल आएंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 09:06 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अक्तूबर के पहले सप्ताह में हिमाचल प्रवास पर आ सकते हैं। इस दौरान वह प्रदेश के चारों शिमला, मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अपने प्रवास के दौरान नड्डा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा केंद्रीय नेता हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य केंद्रीय मंत्रियों का हिमाचल आने का कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों को लेकर भी मंथन करेंगे, साथ ही चुनावों को लेकर सरकार व संगठन से फीडबैक लेंगे तथा चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों को वह हाल ही में हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा देने सहित अन्य योजनाओं को भुनाने के भी निर्देश दे सकते हैं। इससे पहले उनका 18 से 20 सितम्बर तक हिमाचल आने का कार्यक्रम था, जो अब अक्तूबर माह के लिए स्थगित हो गया है।
युवाओं में जोश भरेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितम्बर को मंडी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवाओं की रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह आगामी चुनावों को लेकर युवाओं में जोश भरेंगे। इस रैली में पार्टी ने प्रदेश से 40 साल से कम उम्र के 1 लाख युवाओं के आने का दावा किया है। इस रैली के माध्यम से मोदी युवाओं को पार्टी के पक्ष में करने का प्रयास करेंगे।
सर्वे के आधार पर होगा टिकट आबंटन
हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया है कि चुनावों में पार्टी सर्वे के आधार पर टिकट देगी। यानी जो प्रत्याशी जीतने वाले होंगे उन्हें ही टिकट दिए जाएंगे। वहीं कई वर्तमान विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं। इसके संकेत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दे चुके हैं। अपने पिछले हिमाचल दौरे के दौरान उन्होंने साफ कहा था कि 25 से 30 फीसदी सिटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here