BJP एक साथ जारी कर सकती है 68 प्रत्याशियों की सूची, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई CEC की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 11:33 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा बुधवार को एक साथ 68 प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात तक चली बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन होता रहा, जिसमें सभी नामों को फाइनल किए जाने की सूचना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा व प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन सहित अन्य नेता मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार भाजपा कुछ मंत्रियों व विधायकों के टिकट काट सकती है तथा कुछ के विधानसभा क्षेत्रों को बदलने के अलावा युवाओं को मौका दे सकती है। 
PunjabKesari

1998 के बाद धूमल के बिना चुनाव लड़ेगी भाजपा 
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है तथा वह युवाओं को मौका देना चाहते हैं। ऐसे में वर्ष 1998 के बाद भाजपा बिना धूमल के चुनाव मैदान में उतरेगी। हालांकि वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। 

दिल्ली से मंडी के लिए रवाना होंगे जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को दिल्ली से मंडी के लिए रवाना होंगे। मंडी पहुंचकर वह अपनी माता, कुलदेवता व कुलदेवी का आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

टिकटों को लेकर 2 नेताओं में हुई तकरार
सूत्रों के अनुसार प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में गत दिन टिकटों को लेकर 2 बड़े नेताओं में तकरार हुई। यह तकरार पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता के टिकट आबंटन को लेकर हुई। इसमें एक बड़े नेता पूर्व मंत्री को टिकट देने के पक्षधर थे, जबकि दूसरे प्रदेश प्रवक्ता को टिकट देना चाहते थे। सूत्रों के अनुसार इस तकरार के बाद पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता का टिकट कट सकता है।

रात को सूची जारी करने का कारण
अक्सर देखा गया है कि कई बार राजनीतिक दल देर रात प्रत्याशियों की सूची जारी करते हैं। ऐसा करके सियासी दलों को टिकट से वंचित रहे नेताओं को मनाने का समय मिल जाता है यानी पार्टी को अगले दिन तक डैमेज कंट्रोल का मौका मिल जाता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News