BJP नेता ने अपने ही मंत्री को किया कटखड़े में खड़ा, जानिए क्या लगाए आरोप (Video)

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 01:11 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में भाजपा नेता ने अपने ही मंत्री को कटघरे में खड़ा कर घेर डाला। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़े करने वाले यह नेता कोई और नहीं बल्कि भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष एस.एन. गिलानी है, जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश अल्प संख्यक वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन हैं। यह खुद बीमार होकर जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में चिकित्सक ने देखकर इन्हें खुद परेशानियों को सामना करना पड़ा। तब जाकर इनकी आंखें खुली और प्रदेश सरकार से अस्पताल की दशा सुधारने का आग्रह किया। जानकारी के मुताबिक सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल अपनी खस्ता हालत को लेकर हमेशा विवादों में रहता है लेकिन इस बार अस्पताल की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस की बजाए भाजपा नेता ही स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रहे हैं और इसका जिम्मेवार उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ-साथ सोलन से मंत्री राजीव सहजल को भी ठहराया है। 

गिलानी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह बीमार होकर जब अस्पताल में इलाज करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे तो यहां कि दुर्दशा देखकर उन्हें बेहद शर्मिंदा होना पड़ा। उन्होंने अपनी सरकार को घेरते हुए कहा कि चिकित्सकों के अभाव के कारण उनके सामने ही एक व्यक्ति ने तड़फते हुए दम तोड़ दिया। यहां तक कि उन्हें भी ठीक से अस्पताल में उपचार नहीं मिला। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि अगर भाजपा नेताओं का यह हाल है तो आम आदमी को अस्पतालों में क्या उपचार मिलता होगा। उन्होंने कहा कि जब से सोलन में राजीव सहजल मंत्री बने है तब से उन्होंने अस्पताल के उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। अस्पताल की बिगड़ती हालत के लिए केवल वही जिम्मेवार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News