आज शुरू होगा भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, दिग्गज नेता संभालेंगे मोर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:08 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भाजपा की तरफ से वीरवार से महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल सहित सांसद व अन्य नेता मोर्चा संभालेंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 2 जून को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं महा जनसंपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि यह अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा, जिसकी लाॅन्चिग 1 जून को होगी। इसके तहत सोलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, सांसद इंदु गोस्वामी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार धर्मशाला, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल मंडी सदर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला, सांसद किशन कपूर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज चम्बा, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार नूरपुर, पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति, पूर्व मंत्री एवं विधायक बिक्रम सिंह देहरा, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह कुल्लू, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रणधीर शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जम्वाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, विधायक जेआर कटवाल बिलासपुर, विधायक विनोद कुमार और मंडी संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा सुंदरनगर तथा सूरत नेगी किन्नौर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा 2 जून को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ऊना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार पालमपुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप और पूर्व मंत्री डाॅ. राजीव सहजल महासू में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसी तरह सांसद नरेश बंसल और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News