हिमाचल में बिना कप्तान के गेंदबाजी कर रही BJP की टीम : राणा

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 11:46 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नॉटआऊट बैट्समैन के रूप में ताबड़तोड़ बैटिंग करके विकास के रनों का अंबार लगा दिया है जबकि भाजपा नेता लोकसभा चुनावों की तरह अभी भी महज घोषणाओं की पतंगें उड़ाकर जनता को बहलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के रन बनाने में मुख्यमंत्री को रोकने में नाकाम रहे भाजपा नेताओं ने हर तरह के हथकंडे अपनाए और षड्यंत्रों का सहारा भी लिया लेकिन भाजपा नेता प्रदेश में विकास की गति को रोकने में स्वयं को असहाय पा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा की टीम बिना कप्तान के गेंदबाजी कर रही है और घोषणाओं व आश्वासनों के बाऊंसर फैंकने की कोशिश कर रही है। 

जनता जान चुकी है भाजपा नेताओं की हकीकत 
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं की हकीकत अच्छी तरह जान चुकी है और उनके झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंनेे कहा कि मुख्यमंत्री ने तो अपने चुनावी घोषणा पत्र के तमाम वायदे पूरे किए हैं जबकि भाजपा लोकसभा चुनावों में जनता से किए गए अपने वायदे के अनुरूप हर प्रदेशवासी के बैंक खाते में न तो 15-15 लाख रुपए की राशि जमा करवा पाई, न बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाया और न ही महंगाई पर लगाम लगा पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News