गुजरात से हिमाचल की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 09:05 PM (IST)

शिमला (संतोष): गुजरात से हिमाचल की ओर बढ़ रहे बिपरजॉय को लेकर प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी है। हिमाचल में 19 जून तक मौसम खराब रहेगा और आंधी-तूफान सहित ओलावृष्टि व गर्जना का यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 18-19 जून को बिपरजॉय हिमाचल पहुंचेगा, जिससे तेज हवाएं चलेंगी और हिमाचल में भी इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बीच हिमाचल प्रदेश में भी आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि बिपरजॉय लगभग 145 किलोमीटर की रफ्तार से सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराने के उपरांत हिमाचल पहुंचेगा और इस दौरान 40 किलोमीटर तक प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।

क्या है बिपरजॉय 
बिपरजॉय का नाम बंगलादेश ने सुझाया है, जिसका अर्थ है तबाही या फिर आपदा। बंगलादेश ने इस चक्रवात का नाम इसलिए रखा है क्योंकि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में जो भी चक्रवात आते हैं, उन सभी के नाम इसी इलाके के देश रखते हैं। इससे पहले गुजरने वाले तूफानों के नाम मोचा, बुलबुल व कटरीना रखा गया था और विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने 2020 में बिपरजॉय नाम स्वीकार किया है। बता दें कि अरब सागर में बिपरजॉय नामक अति प्रबल चक्रवाती तूफान गुजरात पहुंच गया है और यह लैंडफॉल के बाद 145-155 किलोमीटर प्रति घंटा की अनुमानित गति के साथ बढ़ रहा है। 

धौलाकुआं में 35.1 रहा अधिकतम तापमान, कई जगह बरसे मेघ
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जिसमें कटौला में सर्वाधिक 34, जंजैहली में 32, मंडी में 17, बैजनाथ में 15, पालमपुर में 13, गोहर में 12, जोगिंद्रनगर में 11, बजौरा व टिंडर में 9, पंडोह व कुमारसैन में 8, भुंतर में 7, शिलारू व तीसा में 6 तथा नारकंडा, सलूणी व कोठी में 5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। गुरुवार को राज्य के धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान केलांग में 6.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार वीरवार शाम 6 बजे तक राज्य में 6 सड़कें और 88 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प चल रहे हंै। इनमें से 75 ट्रांसफार्मर अकेले लाहौल-स्पीति जिले में बंद चले हैं। ऐसे में इस चक्रवात के आने से आने वाले समय में राज्य के लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। 

20 से 30 डिग्री चल रहा है अधिकतम तापमान
जून माह में भी मौसम इस कदर बना हुआ है कि ज्येष्ठ माह की गर्मी से निजात मिली हुई है। राज्य के अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान 20 से 30 डिग्री चला हुआ है। अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटों में सामान्य से -4.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23.6, सुंदरनगर में 29.4, भुंतर में 26.4, कल्पा में 15.4, धर्मशाला में 27.5, ऊना में 33.6, नाहन में 30.1, केलांग में 17.9, सोलन में 29.0, मनाली में 20.5, कांगड़ा में 31.0, मंडी में 29.1, बिलासपुर मेें 33.5, हमीरपुर में 32.0, चम्बा में 31.6, डल्हौजी में 19.9, जुब्बड़हट्टी में 26.2, कुफरी में 19.5, कुुकुमसेरी में 20.6, नारकंडा में 17.8, रिकांगपिओ में 20.6, सेउबाग में 27.2, बरठीं में 30.7 तथा मशोबरा में 24.3 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है। 

विभागों के निर्देशों का लोग करें अनुसरण : पाल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि चक्रवात हिमाचल की ओर बढ़ रहा है और प्रदेश में 19 जून तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान सभी रिजन में गर्जन, तडि़त व झोंकेदार हवाओं का यैलो अलर्ट रहेगा। लोग विभागों द्वारा जारी की गईं हिदायतों का अनुपालन करें। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News