पुलिस ने पकड़ा चिट्टा व अफीम, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 11:55 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक कार में सवार युवकों से अफ ीम व चिट्टा पकडऩे में सफलता हासिल की है। युवकों की पहचान नूरमाही (32) व इलमद्दीन (23) निवासी डुंगराईं (सुंदरनगर) जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गत रात्रि को सड़क पर यातायात चैकिंग पर थी तो इस दौरान उन्होंने बिलासपुर की तरफ  से आती हुई एक कार को रूटीन चैकिंग के लिए रोका। पुलिस के रोकते ही गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति घबरा गए व इधर-उधर झांकने लगे। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ व उन्होंने कार की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने कार के डैशबोर्ड में गेयर बॉक्स के साथ वाले खाने में से एक माचिस की डिब्बी में रखी हुई अफीम बरामद की, साथ ही एक पॉलीथीन में पारदर्शी लिफ ाफे में फ ॉयल पेपर में लिपटा हुआ चिट्टा भी बरामद हुआ। इलैक्ट्रॉनिक तराजू में तोलने पर अफ ीम का वजन 2.24 ग्राम व चिट्टे का वजन 2.82 ग्राम निकला। डी.एस.पी. मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि सदर पुलिस थाना में एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट की धारा 18ए, 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व आगामी कार्रवाई जारी है। मामले की जांच मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह को सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News