मेले में घूमने गई नाबालिगा लापता

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 06:28 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): नलवाड़ी मेले में गई एक 13 वर्षीय नाबालिगा के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिगा की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिगा की मां ने बताया है कि उसकी बेटी 13 वर्ष की है। गत दिवस उसकी बेटी मेले में गई थी। शाम तक घर नहीं लौटने पर उसे फोन किया गया तो उसकी बेटी ने बताया कि वह घर आ रही है। लेकिन वह घर नहीं पहुंची। बाद में उसकी तलाश मेला स्थल पर भी की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। वहीं एस.पी. बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News