अवैध रूप से शराब की बोतलें ले जाते धरा

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 05:39 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना सदर पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को अवैध रूप से 9 बोतलें देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा। जानकारी के अनुसार थाना सदर के सब इंस्पैक्टर मोहर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब वे गश्त करते हुए भराड़ी में पहुंचे तो एक व्यक्ति नौणी से पैदल चलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को सामने देखकर संबंधित व्यक्ति घबरा गया तथा तेज कदमों से चलने लगा, जिस पर पुलिस को इस पर शक हुआ। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को काबू किया तथा उसके द्वारा उठाए गए बैग की तलाशी ली।

 जिस पर पुलिस को यह शराब बरामद हुई। पुलिस ने जब संबंधित व्यक्ति से शराब की बोतलों का परमिट मांगा तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया। डी.एस.पी. बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि थाना सदर में अवैध रूप से शराब ले जाने पर महेंद्र सिंह निवासी भराड़ी के विरुद्ध आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन सब इंस्पैक्टर मोहर सिंह द्वारा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News