हार्डवेयर की दुकान में चोरी, नौकर पर जताया शक

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 09:09 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): पुलिस थाना तलाई के तहत बरठीं में एक हार्डवेयर स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें दुकान के मालिक ने अपनी दुकान पर काम करने वाले नौकर पर चोरी करने का शक जताया है। पुलिस ने दुकान के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी दुकान पर काम के लिए एक नौकर रखा था, जिसको उसने 3 नवम्बर को अपनी दुकान से गैस चूल्हा चोरी करने पर पकड़ा व चूल्हा भी बरामद कर लिया। इसके बाद एक दिन दुकानदार का मोबाइल भी दुकान से चोरी हो गया, जिसके बारे में उसने दुकान के नौकर से पूछा लेकिन मोबाइल का कोई पता नहीं चला, जिस पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और उसी समय नौकर को निकाल दिया। जब दुकान का मालिक दीवाली के कुछ दिन बाद दुकान पर गया तो वहां से 12 पीस तिरपाल, 5 रैक बर्तन, 6 रोल पाइपें पानी, तसला बड़ा प्लास्टिक 35, डस्टबिन 12 पीस, सैलो बोतल पानी की, आटा ड्रम यह सब सामान गायब पाया। उसे शक है कि दुकान के नौकर ने ही दुकान पर चोरी की है। मामले की पुष्टि एस.पी. बिलासपुर एस.आर. राणा ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News