परवाणू में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 15 बाइकों के साथ 8 आरोपी पकड़े
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 11:39 PM (IST)

परवाणू (विकास): परवाणू क्षेत्र में बीते कुछ महीने से हो रही बाइक चोरियों को लेकर पुलिस बाइक चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस मामले में 8 लोगों को पकड़ा गया है और इनसे लगभग 15 बाइकें बरामद की गई हैं। इनमें 8 बुलेट, 5 पल्सर और 2 हीरो होंडा की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 4 नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस इनके जन्म प्रमाण को लेकर जांच कर रही है और जल्द ही इनकी भी आयु का पता चल जाएगा। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की लम्बे समय से बाइक चोरियों की घटनाएं हो रही थीं। इसको लेकर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ये ऑप्रेशन चलाया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
केस की पहली लीड सीसीटीवी कैमरे से मिली थी जिसमें कालका से एक आरोपी को पकड़ा गया। इस पूरे केस में इन सभी ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के कई शहरों से बाइकों को चुराया। जहां भी बाइक का तेल खत्म हो जाता था ये उस बाइक को वहां पर छोड़ दूसरी बाइक उठा लेते थे। बाद में इन सभी ने बाइकों को बेचना भी शुरू किया, जिसमें इनके निशाने पर रॉयल एनफील्ड ज्यादा थी। बाइक गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए डीजीपी द्वारा परवाणू पुलिस के डीएसपी, इंवैस्टिगेटिंग ऑफिसर्स व सभी जवानों की तारीफ की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here