राजा का तालाब में बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 12:03 AM (IST)

राजा का तालाब (ब्यूरो): जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तलाड़ा के एक युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान सन्नी (30) पुत्र जसपाल सिंह के रूप में हुई है। सन्नी की राजा का तालाब बाजार में मोबाइल रिपेयर व साइबर कैफे की दुकान थी। युवक दुकान बंद कर बाइक पर लौट रहा था तो कुछ दूरी पर बाइक पर नियंत्रण खोने से शीशम के पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को पठानकोट स्थित अमनदीप अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। रैहन पुलिस ने शव व बाइक को कब्जे में ले लिया। एएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here