चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बड़ा खतरा: पंडोह कैंची मोड़ के पास सड़क का 100 मीटर हिस्सा 10 फुट धंसा

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 10:43 PM (IST)

पंडोह/मंडी (बालक राम): चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। पंडोह कैंची मोड़ के समीप वीरवार काे सड़क का लगभग 100 मीटर लंबा हिस्सा ब्यास नदी की ओर करीब 9 से 10 फुट तक धंस गया। यह घटना लगातार हो रही बारिश के बीच हुई है, जिससे क्षेत्र में खतरा और बढ़ गया है। इस स्थान की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। एक ओर जहां पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर अब सड़क का धंसना शुरू हो गया है। इससे यह इलाका भूस्खलन के लिहाज से और अधिक संवेदनशील हो गया है।

पहाड़ी क्षेत्र बना 'स्लाइड जोन'
निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा ने बताया कि यह सिर्फ एक पॉइंट की समस्या नहीं है, बल्कि पूरी की पूरी पहाड़ी ही ‘स्लाइड जोन’ बन चुकी है। उनका कहना है कि जमीन की सतह लगातार कमजोर हो रही है, जिससे सड़क का आधार नीचे से खिसक रहा है और सड़क धंस रही है।

पहले भी आई थी रुकावट
बता दें कि इससे एक दिन पहले बुधवार रात को चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बनाला के पास पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इस रुकावट को हटाकर सड़क को गुरुवार सुबह लगभग 11:30 बजे यातायात के लिए फिर से खोला गया था, लेकिन अब पंडोह कैंची मोड़ पर सड़क धंसने की वजह से फिर से स्थिति चिंताजनक हो गई है।

वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील
स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजैंसियों की टीमें मौके पर हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन बारिश की स्थिति को देखते हुए किसी भी समय और बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों से अपील की जा रही है कि वे इस मार्ग से यात्रा करते समय बेहद सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News