बजौरा में बिजली दफ्तर से एचटी तार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी मंडी से गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 05:42 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): भुंतर पुलिस ने पिछले एक महीने में बैक टू बैक चौथे चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक और चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बता दें कि उक्त गिरोह ने बीते वर्ष की 24-25 दिसम्बर की रात को बजौरा के बिजली विभाग के दफ्तर के स्टोर रूम का ताला तोड़कर रात 2 बजे डेढ़ लाख रुपए की एचटी तार चोरी कर ली थी। सूचना मिलने पर भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। स्वयं थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर आकर साक्ष्य जुटाए थे। भुंतर पुलिस ने पिछले 10 दिनों से लगातार कई कैमरे खंगाले। सभी तथ्यों पर बारिकी से काम करने बाद पिछले कल भुंतर पुलिस निरीक्षक सुनील सांख्यान के नेतृत्व में मंडी पहुंची व गिराेह के 6 सदस्यों को मंडी से गिरफ्तार करके पुलिस थाना भुंतर पहुंचाया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया व चोरी की गई तार को भी मंडी के स्कोर इलाके के जंगल से बरामद करवाया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों से घटना में प्रयोग की गई एक गाड़ी इनोवा भी बरामद की है व एक अन्य गाड़ी की तलाश जारी है।

बता दें कि 2 वर्ष पूर्व भी उक्त स्टोर रूम में चोरी हुई थी परंतु उस दौरान पुलिस को कामयाबी नहीं मिली थी लेकिन इस बार भुंतर पुलिस सभी प्रकार के चोरों व ठगों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कालीदास (41) पुत्र फिनूराम, मकान नंबर 313, सौलीखड्ड, तहसील व जिला मंडी, यशवंत (33) पुत्र चेतराम निवासी गांव वच्चछाड, डाकघर पंजई, तहसील वालीचौकी, जिला मंडी, लव (19) पुत्र हुलियाराम निवासी गांव भ्यूली, डाकघर पुरानी मंडी, जिला मंडी, आकाश (19) पुत्र शेर सिंह निवासी गांव व डाकघर दयारगी, तहसील बल्ह, जिला मंडी, मोहित (21) पुत्र संजय निवासी खड्ड मोहल्ला, नजद रेलवे स्टेशन फिलौर, पंजाब तथा सुनील (22 ) पुत्र रमेश निवासी गांव भ्यूली, पुरानी मंडी, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने चोरों को पकड़ने की पुष्टी की है व आम जनता से आग्रह किया है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे घरों व दुकानों में लगाएं व पुलिस को सहयोग करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News