Hamirpur में कुल्लू निवासी बाइक सवार युवक से बरामद की चरस
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 04:59 PM (IST)

भोटा (वर्मा): भोटा पुलिस ने नरैण नगर भोटा में एक युवक से 152 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस सहायता कक्ष भोटा के हैड कांस्टेबल अनिल चंदेल, कुलदीप कुमार शर्मा, कांस्टेबल रवि कुमार व महिला आरक्षी सुलोचना कुमारी ने संयुक्त रूप से भोटा के नरैण नगर में शुक्रवार देर रात नाका लगाया था तो इस दौरान रात के लगभग 1 बजे एक युवक बाइक पर सवार होकर भोटा की तरफ से सलौणी की ओर जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक को रोका और उसकी तलाशी ली तो इस दौरान उक्त युवक से 152 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी युवक का नाम विक्रांत पुत्र लोत राम निवासी भुंतर, जिला कुल्लू का रहने वाला है।