Accident: भवारना के मालनू में ईंटों से लदा ट्रक खड्ड में गिरा, चालक सहित 3 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 07:46 PM (IST)

एक ही जगह बार-बार हो रही दुर्घटनाओं से सहमे लोग
पाहड़ा (कुलदीप):
केंद्र सरकार से वित्त पोषित भवारना-खैरा-जयसिंहपुर सड़क जहां लोगों के लिए सुविधा है, वहीं शनिवार को फिर ट्रक दुर्घटना से यह सड़क जानलेवा बन गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मालनू पुल के पास सुबह 8 बजे ईंटों से लदा ट्रक बैरीकेड तोड़ते हुए सीधा खड्ड में जा गिरा। ट्रक मालिक सुभाष चंद्र के अनुसार इसमें चालक तथा ईंटें उतारने वाले दो व्यक्ति बैठे थे, सभी को चोटें आई हैं, कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों राजकुमार, सुरेश, कमल, राजेश के अनुसार इसी जगह पहले भी दो ट्राले पुल के नीचे गिरे हैं। एक स्कूटर सवार तथा एक मोटरसाइकिल सवार भी इस पुल से नीचे गिरा है जिसको देखते हुए विभाग ने सिंगल बैरीकेड यहां लगा दिया था जोकि ट्रक के गिरने के साथ नीचे चला गया। लगभग 15 साल पहले बनी इस सड़क के 10 किलोमीटर के हिस्से में ही लगभग 15 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई व्यक्तियों की जान गई है। विभागीय जानकारी के अनुसार यहां पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण तीन के तहत पुल का निर्माण हो सकता है परंतु विभाग के द्वारा अभी तक कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News