नदी में गिरी टैक्सी, चालक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 04:47 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): भरमौर क्षेत्र के हड़सर-मलमुई मार्ग पर शनिवार देर रात एक वाहन दुर्घटना में टैक्सी चालक की मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के  बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सुरिंद्र कुमार (36) पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव हड़सर अपने वाहन में बलमुई गांव में सवारियां छोड़कर वापस अपने घर हड़सर की ओर आ रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर वाहन लगभग 500 मीटर नीचे बुद्धिल नदी में जा गिरा। इस दौरान रात को गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर हड़सर गांव के लोगों ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तो बुद्धिल नदी में जा पहुंचा था मगर सुरिंद्र कुमार का शव सड़क से कुछ ही नीचे बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अंकित शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एस.डी.एम. भरमौर असीम सूद ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10,000 रुपए की तुरंत राहत राशि प्रदान की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News