कमरे में आग से दम घुटने के कारण युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 08:50 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): भरमौर क्षेत्र के गोसन गांव में कमरे में आग लगने से दम घुटने के कारण एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अजय कुमार (29) पुत्र राम सिंह निवासी गांव गोसन के रूप में हुई है। युवक रविवार रात को अकेला अपने घर के कमरे में सोया था। अचानक शॉर्ट सॢकट होने से कमरे में आग लग गई। इससे कमरे में चारों तरफ धुआं फैल गया और युवक की दम घुटने के कारण मौत हो गई। कमरे में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर लिया है। नुक्सान की रिपोर्ट भी राजस्व विभाग ने तैयार कर ली है। भरमौर प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एस.पी. अरुल कुमार ने की है।