जब जेब में रखा मोबाइल गर्म होकर फटा
punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 05:42 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): उप तहसील भराड़ी के गांव मिहाड़ा में एक 19 वर्षीय युवक मनीष शर्मा का मोबाइल फोन सुबह 7:45 बजे गर्म होकर फट गया। जानकारी के अनुसार मनीष शर्मा पुत्र कमल देव गांव मिहाड़ा सुबह टॉयलेट में बैठा हुआ था और जब उसकी जेब में रखा मोबाइल ज्यादा गर्म हुआ तो उसने एकदम से जेब से मोबाइल बाहर निकाला। जेब से निकालते ही मोबाइल फट गया। मोबाइल पूरी तरह से जल गया तथा युवक के पैर पर हल्की चिंगारियां पड़ीं। मनीष शर्मा के अनुसार उसने इस मोबाइल को 2 वर्ष पूर्व खरीदा था। सोमवार सुबह इसकी बैटरी इस तरह फट गई कि सारा मोबाइल जल गया।