जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 05:03 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पनेड़ क्षेत्र के एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। तबीयत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।