बड़ी खबर: भाखड़ा डैम के फ्लड गेट 8 फीट की बजाए 4 फीट तक खुले

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 10:40 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के प्रसिद्ध भाखड़ा डैम के फ्लड गेट अभी भी 4 फीट तक खुले हैं। फ्लड गेट जो पिछले दिनों से 8 फीट खुले थे उनको बीबीएमबी प्रशासन की ओर से 4 फीट तक किया है। बीबीएमबी प्रशासन को पिछले दो-तीन दिन से बारिश थमने के कारण भाखड़ा डैम का जलस्तर में काफी गिरावट आई है। भाखड़ा डैम का जलस्तर आंकड़े के अनुसार 1678.06 फीट है। वहीं इसका इनफ्लो 39999 और आउटफ्लो 54000 क्यूसेक है। 
PunjabKesari

फ्लड गेट जो पिछले दिनों से 8 फीट खुले थे उनको बीबीएमबी प्रशासन की ओर 4 फीट तक किया है अब फ्लड गेटों के माध्यम से जो 20000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं जनरेशन द्वारा 34000 क्यूसेक पानी सतलुज दरिया में जा रहा है। नंगल डैम से दोनों नहरों में 23000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। सतलुज दरिया में नंगल डैम से छोड़े गए 31000 क्यूसेक पानी दरिया में नंगल से छोड़ा जा रहा है। जहां मौसम बदला बरसात होने बंद हुई है, उसके साथ ही भाखड़ा बांध में पानी की आमद भी कम हुई है जिससे सतलुज दरिया किनारे बसे लोगों को कुछ राहत मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News