दोपहर के भोजन में जातीय भेदभाव मामले में स्कूल की मुख्याध्यापिका सस्पैंड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 11:23 PM (IST)

बालीचौकी, (ब्यूरो): बालीचौकी के एक सरकारी स्कूल में दोपहर के भोजन के दौरान जातीय भेदभाव मामले में पाठशाला की मुख्याध्यापिका पर गाज गिरी है, वहीं मामला बुधवार को विधानसभा तक पहुंच गया, जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। स्थानीय पाठशाला की मुख्याध्यापिका को सस्पैंड कर दिया गया है वहीं मामला दर्ज होने पर डीएसपी अनिल पटियाल स्वयं स्कूल पहुंचे और अभिभावकों व अध्यापकों सहित बच्चों के भी बयान दर्ज किए। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक का कार्यभार देख रहे अशोक कुमार ने कहा कि मामले में मुख्य अध्यापिका को विभाग ने सस्पैंड कर दिया है तथा मामले की जांच विभागीय स्तर पर बीईईओ सराज 2 को करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि मामले की शिकायत अभिभावक ने एसपी मंडी से की थी, जिसमें आरोप लगाया था कि वे सोमवार को स्कूल गए थे, जहां उन्होंने मिड-डे मील के दौरान एक वीडियो बनाया था, जिसमें मौके पर बच्चों को अलग-अलग बिठाया गया था। डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि कुछ अभिभावकों, अध्यापकों व एसएमसी सदस्यों सहित बच्चों के बयान लिए गए हैं और मामले में एससी/एसटी एक्ट में दर्ज केस के तहत पूछताछ जारी है। 

बुधवार को भी कई बच्चों ने नहीं खाया खाना

बुधवार को स्थानीय पाठशाला में मिड-डे मील का समय हुआ तो इस दौरान सामान्य वर्ग के बच्चों ने खाना नहीं खाया, वहीं समुदाय से संबंध रखने वाले अन्य छात्रों ने खाना खाया। जिला परिषद सदस्य संत राम का कहना है कि इस मामले में समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को आगे आने की जरूरत है, ताकि समाज में सदियों से पनप रहे ऐसे रूढि़वादी विचारों को बाहर निकाला जा सके ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News