बैजनाथ पुलिस ने 18.23 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 11:36 AM (IST)

पपरोला ( गौरव ) : पपरोला से समीपवर्ती क्षेत्र ठारू में मंगलवार सुबह बैजनाथ पुलिस टीम ने एक चिट्टे के आरोपी को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बैजनाथ के गांव कथोग से है व मूलतः गोरखा समुदाय से संबंध रखता है। आरोपी आनंद कीपू पुत्र दिल बहादुर गुरंग से पुलिस टीम ने 18.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बैजनाथ की एसएचओ पूजा कौंडल ने बताया कि आरोपी को इस बात की सूचना मिली थी कि पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई है। जिसके बाद आरोपी पुलिस टीम से बचने की फिराक में इधर-उधर भाग रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।