बस स्टैंड मंडी में दुकानों की नीलामी अब 23 व 24 अप्रैल को

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 05:01 PM (IST)

मंडी: क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी गोपाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश बस संस्थान एवं विकास प्राधिकरण मंडी द्वारा मंडी बस संस्थान पर निर्मित 19 दुकानों, एक क्लॉक रूम तथा 3 हॉल को 33 माह के लिए लाईसैंस पर देने के लिए नीलामी की तिथि जो 5 तथा 6 अप्रैल को रखी गई थी, उसे अब प्रशासनिक कारणों से 23 व 24 अप्रैल को रखा गया है। उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों से आ्वान किया कि वे अब 23 तथा 24 अप्रैल को निर्धारित स्थान व समय पर निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News