पशुओं को खेतों में जाने से रोका तो काट डाली युवक की टांग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 03:34 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिला की सिल्लाघ्राट पंचायत के चमारा गांव में 2 भाइयों ने एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक की टांग में काफी चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में नरेंद्र (26) पुत्र कैलाश निवासी गांव चमारा ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद स्थानीय अली हुसैन व काका के पशु उसके खेत में आ गए। जब उन्हें पशुओं को यहां न छोडऩे व बांधकर रखने को कहा तो वे लड़ाई-झगड़ा करने लगे।
यही नहीं, उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने दराटी से उसकी टांग पर वार कर दिया। इससे उसकी टांग कट गई है और काफी चोटें आई हैं। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच चल रही है।