ATM से कार्ड बदल कर पैसे निकालने वाला पकड़ा, लोगों ने ऐसे किया काबू

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 03:19 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर में दर्जन से अधिक ए.टी.एम. कार्ड के साथ एक संदिग्ध को पकड़ा है। लोगों ने इसको तब पकड़ा जब वह बैंक के ए.टी.एम. के पास मंडरा रहा था। बैंक के एक कर्मचारी ने इसकी गतिविधियों को जब नोटिस किया तब वह बहाने बनाने लगा। अपने आपको फंसता देख वह वहां से फरार होने लगा। इसी दौरान लोगों की मदद से उसे धर दबोचा गया। इस युवक के बाकी साथी जो कुछ दूरी पर खड़े थे वह फरार होने में कामयाब हो गए।
PunjabKesari

मैहतपुर के स्थानीय लोगों ने इस युवक को पुलिस के हवाले किया। उसकी तलाशी के दौरान 15 से अधिक विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड बरामद किए गए। इसकी जेब से पाए गए आधार कार्ड में पाई गई डिटेल के अनुसार उसकी पहचान सुमेर निवासी इंद्रगढ़ जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसके पास इतने कार्ड कहां से आए? हरियाणा से वह और उसके साथी क्यों आए थे? तमाम सवालों के जवाब पूछे जा रहे हैं। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने माना कि संदिज्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद ही इस संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News