समोह में युवक से पकड़ा 4.25 ग्राम चिट्टा
punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 05:47 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): एसआईयू बिलासपुर टीम चिट्टा तस्करों पर निरंतर शिकंजा कसे हुए है। टीम जिले में लगातार चिट्टा बेचने और खरीदने वालों पर नजर रखे हुए है। टीम द्वारा ऐसे लोगों को पकड़ा भी जा रहा है। बता दें कि सोमवार को एसआईयू टीम से हैड कांस्टेबल आशु वर्मा की अगुवाई में कांस्टेबल राकेश, राजेश झंडूता थाना क्षेत्र के समोह में गश्त पर थे। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक क्षेत्र में चिट्टा बेचने का कार्य करता है जिस पर पुलिस ने गश्त के दौरान युवक को पकड़ा और युवक की तलाशी ली तो उससे 4.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक के खिलाफ झंडूता थाना में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. हैडक्वार्टर बिलासपुर मदन धीमान ने की है। वहीं बता दें कि स्थानीय ग्राम पंचायत उपप्रधान सुनील कुमार ने टीम की इस कार्य के लिए तारीफ की और कहा कि लोगो को भी इन टीमों का सहयोग करना चाहिए और नशा बेचने व करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए।