मानसून सत्र काे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पक्ष-विपक्ष से सहयोग की अपील

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 08:07 PM (IST)

शिमला (हैडली): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से मानसून सत्र के दौरान रचनात्मक सहयोग की अपील की है। रविवार को विधानसभा सचिवालय में मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा मौजूद थे। इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि उनका सभी सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वे सत्र के संचालन में अपना भरपूर सहयोग दें व सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करें। 

लोकसभा तथा विधानसभा लोकतंत्र के मन्दिर
कुलदीप पठानिया ने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा लोकतंत्र के मन्दिर हैं और हिमाचल प्रदेश विधानसभा की अपनी एक उच्च परम्परा तथा गरिमा है। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा में भाग लें तथा मंथन से हल निकालने का प्रयास करें। पठानिया ने इस अवसर पर सोमवार को सदन में लाए जाने वाले विषयों पर जानकारी दी तथा कहा कि वे सभी सदस्यों को चर्चा का भरपूर समय देंगे तथा जो भी विषय जनहित तथा प्रदेश हित में होंगे उस पर वह अवश्य चर्चा करवाएंगे। 

सरकार हर बात का देगी जवाब : हर्षवर्धन
संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि जो भी नियमों के तहत सदन में मुद्दे आएंगे व चर्चा होगी, उसका सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने विपक्ष से उम्मीद जताई कि वह प्रदेश हित के मुद्दे उठाएगा तथा सरकार का प्रयास रहेगा कि सदन शांतिपूर्वक चले तथा आपदा से हुए नुक्सान पर चर्चा हो। 

पठानिया ने विधानसभा सचिवालय में मनाया 67वां जन्मदिन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने रविवार को विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ केक काटकर अपना 67वां जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, संयुक्त सचिव बेगराम कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष के सचिव प्रकाश ठाकुर, उपनिदेशक विधान सभा हरदयाल भारद्वाज तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त विधान सभा सचिवालय में एनएसयूआई तथा जिला चम्बा के एसटी संगठन के छात्रों के अलावा काफी संख्या में लोग बधाई देने पहुंचे, साथ ही सर्वदलीय बैठक में भाग लेने आए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पठानिया को बधाई दी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News